UGC Guidelines :यूनिवर्सिटीज एग्जाम के लिए नई गाइडलाइंस, बदली फाइनल पेपर की तारीख | वनइंडिया हिंदी

2020-07-07 1,911

Due to the closure of the school-college due to Corona crisis, students are having the most impact on the education .. University and Institute examinations have been stuck due to Corona, but now after the green signal from the Ministry of Home Affairs, the University Grant Commission That is, the UGC has released new guidelines for the final and semester examinations. According to the new guidelines, the date of the final papers of universities has been changed. Universities are allowed to take online and offline examinations.

कोरोना संकट के कारण स्कूल-कॉलेज बंद होने की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है..कोरोना के चलते यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की परीक्षाएं अटकी हुई है, लेकिन अब गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी के बाद अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानि की यूजीसी ने फाइनल और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक यूनिवर्सिटीज के फाइनल पेपर की तारीख बदली गई है। वहीं विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं लेने की छूट दी गई है।

#UGC #UGCGuidelines2020

Videos similaires